द फॉलोअप डेस्क
चतरा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के नामांकन सभा में गुरूवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खाकर कहा कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी। चिराग ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि राज्य सरकार गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम कर रही है। जेएमएम-कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है। इसके साथ ही युवाओं को 5 लाख नौकरी देने के नामपर 5 सालों तक ठगा है। इसी कारण झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है।